मध्यप्रदेश:– मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 31 जनवरी को गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित समारोह में भैरवनाथ मंदिर का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री भैरवनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करके मंदिर में ध्वज चढ़ाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर के समीप आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हेलीपैड स्थल में चारों ओर से बेरिकेडिंग कराएं। मंदिर के लोकार्पण के समय सीमित संख्या में लोगों को मंदिर में प्रवेश दें। समारोह में बड़ी संख्या में आमजन शामिल होंगे।
उनके बैठने, पेयजल और सुरक्षा के लिए समुचित प्रबंध करें। वाहनों के पार्किंग स्थल रैम्प बनाकर आवागमन सुगम कराएं। कलेक्टर ने मंदिर की साज-सज्जा, मंच व्यवस्था, साउंड सिस्टम, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था तथा समारोह से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, एसडीएम गुढ़ सुधाकर सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग नितिन पटेल, कार्यकारी संचालक आईडीसी यूके तिवारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, एसडीएम गुढ़ सुधाकर सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग नितिन पटेल, कार्यकारी संचालक आईडीसी यूके तिवारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।













