कोरबा :- ग्राम पंचायत अजगर बहार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में सरपंच रीता कंवर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया,
इसके बाद मिष्ठान का भी वितरण किया गया इस कार्यक्रम में ममता कुर्रे आर एम ए , विम्लेश्वरी लहरे आर एम ए , राजेश चन्द्रा स्टॉप नर्स , कलावती कंवर anm , रश्मि कंवर C.H.O सतरेंगा, यामिनी जयसवाल CHO चुईया , पूजा CHO कछार , सोमनाथ साहू RHO , पदमिनी कंवर CHO सोनपुरी , अभिषेक RHO, रीता कंवर सरपंच ग्राम पंचायत अजगर बहार, रुस्तम हुसैन अली खान मितानिन ब्लॉक पर्यवेक्षक, वृहस्पति कैवर्त मितानिन पर्यवेक्षक , युवराज सिंह कंवर मितानिन पर्यवेक्षक , रजनी कंवर मितानिन पर्यवेक्षक ,शकुंतला महंत मितानिन, सुकवारो कंवर मितानिन , पूर्णिमा मितानिन, फूलबाई कंवर मितानिन एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभी के द्वारा गणमान्य नागरिकों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिए ।
रिपोर्टर
कृष्णा दास महंत