नई दिल्ली:– दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सालाना बैठक के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के भाषण और चीन के साथ संभावित व्यापार समझौते को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बेहद नाराज नजर आ रहे हैं, ट्रंप ने शनिवार को साफ चेतावनी दी कि अगर कनाडा चीन के साथ व्यापारिक डील करता है तो अमेरिका में सीमा पार से आने वाले सभी कनाडाई सामानों पर तुरंत 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा;
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि अगर मार्क कार्नी कनाडा को चीन के लिए ‘ड्रॉप ऑफ पोर्ट’ बनाना चाहते हैं, जहां से चीनी सामान अमेरिका पहुंचे, तो यह एक बड़ी भूल होगी;
ट्रंप इससे पहले भी कनाडा को ग्रीनलैंड में प्रस्तावित गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस प्रोजेक्ट का विरोध करने और चीन के करीब जाने पर चेतावनी दे चुके हैं, उन्होंने कहा था कि अमेरिका समर्थित सुरक्षा को नजरअंदाज कर चीन से रिश्ते बढ़ाना कनाडा के लिए खतरनाक साबित होगा;
दरअसल दावोस में अपने भाषण के दौरान कार्नी ने अमेरिका की अगुआई वाली वैश्विक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा था कि दुनिया अब नियम आधारित व्यवस्था से बाहर निकलकर गहरी और विनाशकारी दरार के दौर में प्रवेश कर रही है और अगर मध्यम ताकत वाले देश एकजुट नहीं हुए तो महाशक्तियां उन्हें अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करेंगी, इसी बयान के बाद से ट्रंप का रुख कनाडा के प्रति और आक्रामक हो गया है।













