*हरदोई:* दो महिला पुलिसकर्मी ने एक महिला को घसीटा,, वीडियो हुआ वायरल… में दो महिला पुलिसकर्मी एक महिला को घसीट रही हैं. महिला गिड़गिड़ा रही है, पुलिसकर्मी उन्हें घसीटते जा रही हैं. आस-पास काफी लोग खड़े हैं. उन्हीं में से एक युवक ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस घटना पर सफ़ाई देते हुए ज़िले के SP ने कहा है कि पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।काफ़ी समय से प्रमिला का अपने पति के साथ विवाद चल रहा है. इसी के चलते वो SP ऑफिस में शिकायत करने आई थीं. शिकायत न सुने जाने पर कथित तौर पर वो दीवार पर चढ़कर हंगामा करने लगीं. उसी समय वहां मौजूद दो महिला पुलिसकर्मियों ने प्रमिला को पकड़ा और थाने तक घसीटकर ले गईं।