ग्वालियर।केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा के पोलिंग बूथ पर किया मतदान। उन्होंने मतदान के बाद कहा, मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से फिर भाजपा सरकार आ रही है।
दिमनी में हुई फायरिंग को लेकर तोमर ने कहा, कांग्रेस हार से भयभीत और घबराई हुई है। इसलिए इस तरह की हरकत कर रही है। दिमनी विधानसभा की सीट के संबंध में कहा यहां तस्वीर भी अच्छी है और तकदीर भी अच्छी है। मुरार स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 1 में किया मतदान, मतदान के बाद मीडियाकर्मियों के सवालों का जबाव देते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, मध्य प्रदेश में मतदान चल रहा है, बढ़ चढ़कर जनता मतदान करने आ रही है, और जो रुझान दिख रहा है, इसमें भारतीय जनता पार्टी का समर्थन ज्यादा है, मुझे पूरा विश्वास है जो प्रदेश भर में वातावरण है, उसके आधार पर ये कह सकता हूं, भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी, चंबल से मुख्यमंत्री होने के सवाल पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर।
इस लक्ष्य को लेकर हम काम कर रहे हैं, चुनाव में हिंसा पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर, चुनाव में हिंसा का कोई काम नहीं है, और कांग्रेस के लोग भयभीत हैं, हार के भय से, झगड़े करने की कोशिश कर रहे हैं, कुछ जगह बीएसपी के लोग कर रहे हैं, लेकिन जनता सब जान रही है, समझ रही है, शांति पूर्वक मतदान होगा और भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी, राहुल गांधी के कांग्रेस की जीत के दावे पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, हमे नहीं मालूम कौन क्या दावा कर रहा है, लेकिन हमें ये मालूम है कि भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाएगी।