जोधपुर : कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी की रस्में जोधपुर में शुरू हो गई हैं. कार्तिकेय लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ आज सात फेरे लेंगे. इसमें भाग लेने भाजपा के नेता जोधपुर आएंगे. इनमें राजस्थान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे 11 बजे जोधपुर पहुंचेंगी. प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और राष्ट्रीय स्तर के नेता भी जोधपुर आएंगे. इससे पहले बुधवार को दिन में मेंहदी की रस्में हुई. इसके बाद अलग-अलग कार्यक्रम हुए. इस दौरान शिवराज सिंह का 66वां जन्मदिन मनाया गया. संगीत संध्या में देर रात उम्मेद भवन पैलेस में दोनों परिवारों के सदस्यों ने जमकर मस्ती की.
दोनों परिवारों ने मिलकर डांस भी किया. शिवराज सिंह और साधना सिंह ने भी जमकर डांस किया.हर मेहमान का रखा जा रहा विशेष ख्याल : कार्तिकेय अमानत के विवाह समारोह आने वाले हर मेहमान का बंसल परिवार की ओर से विशेष ध्यान रखा जा रहा है. हर कमरे में उनके लिए गिफ्ट पैक रखे गए हैं, जिनमें 10 से 12 तरह के स्नैक्स उपलब्ध करवाए गए हैं. मेहमानों के लिए जोधपुर के सभी लग्जरी होटल बुक है. आज राजनीतिक मेहमानों के अलावा उद्योगपति भी आ रहे हैं. इनके लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के बेटे की शादी ।पढ़ें. शिवराज सिंह चौहान ने मनाया जन्मदिन, कल बेटे के विवाह में भाजपा के दिग्गज आएंगे जोधपुरराज्यपाल सहित प्रदेश के नेता आएंगे : शिवराज सिंह चौहान के पुत्र के विवाह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई वीआईपी आएंगे. राज्यपाल दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर गुरुवार को राज्य विमान से सुबह 11:30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे दोपहर 12 बजे जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे. शाम को उम्मेद भवन पैलेस में शादी में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री शर्मा भी गुरुवार को शाम 5:45 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम 6 बजे उम्मेद भवन पैलेस जाएंगे. कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 7: 10 बजे वापस जयपुर रवाना होंगे