नई दिल्ली : ज्यादातर घरों में टिफिन में एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें खाने को सुरक्षित और गर्म रखने के लिए पैक किया जाता है, लेकिन यूज करने के बाद हम सभी उसे फेंक देते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि इसे आप रीयूज करके कुछ ऐसे काम में इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. जी हां आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा, एल्युमिनियम फॉइल को फेंकने से पहले आप उसका दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे अपने कई काम आसान बना सकते हैं.
एल्युमिनियम फॉइल को रीयूज करने की पांच तरीके
- साफ करें चांदी के गहने यूज्ड की हुई एल्युमिनियम फॉइल को आप छोटे टुकड़ों में काटकर अच्छी तरह पानी में उबाल लें और फिर इसमें बेकिंग सोडा और चांदी के गहने डालकर ब्रश की सहायता से अच्छी तरह रगड़कर साफ कर लें आपका गहना चमक उठेगा.
- साफ करें मिक्सर
अगर आपका मिक्सर गंदा हो गया है, तो पानी में बेकिंग सोडा डालकर उसमें एल्युमिनियम फॉइल डुबोकर स्क्रबर की तरह इस्तेमाल करें. इससे आपका मिक्सर चमक उठेगा. जमी हुई गंदगी एकदम आसानी से निकल जाएगी.
- हटाएं लोहे की जंग
अगर आपके बर्तनों में जंग लग गई है तो एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल आप जंग हटाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप लिक्विड सोप में एल्युमिनियम फॉइल डालकर जंग लगे बर्तन को रगड़कर साफ करें.
- साफ करें गैस के बर्नर
अगर आपके गैस के बर्नर बहुत गंदे हो गए हैं और आप उन्हें चमकाना चाहते हैं तो इसके लिए आप एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल स्क्रबर के रूप में करके बर्नर की गंदगी हटा सकते हैं.
- पौधों को कीड़ों से बचाएं
एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल आप पौधों के तनो को लपेटने के लिए कर सकते हैं. ऐसा करने से उन पौधों में कीड़े नहीं लगते और वे लंबे समय तक हरे भरे रहते हैं।