खैरागढ़। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों में लोग बढ़-चढ़कर लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं। चुनाव के बीच लोगों को कई दिक्कतों को सामना करना पड़ा। कहीं चुनाव के बीच ईवीएम मशीन बिगड़ गई तो कहीं खराब होने की वजह से घंटों तक वोटिंग रूकी रही। खैरागढ़ विधानसभा के कोहला टोला में मशीन खराब होने के चलते 3 घन्टे से मतदान बंद है। मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है।
बता दें कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक मतदान होगा। इन 9 विधानसभा सीटों में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव शामिल है। वहीं बस्तर जिले के 3 विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान होगा। इन तीन सीट में जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा शामिल है।




