मध्यप्रदेश:– शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बेहद जरूरी होता है. लेकिन आजकल पानी पीने को लेकर लोगों में काफी भ्रम देखा जाता है. कोई फिल्टर पानी पीता है, तो कोई उबला हुआ. कुछ लोग मिनरल वॉटर पसंद करते हैं, तो कुछ RO का पानी ही सुरक्षित मानते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि RO के पानी का इस्तेमाल सिर्फ पीने तक सीमित नहीं है? RO का पानी बालों की देखभाल में भी बेहद असरदार साबित हो सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
बालों को बनाता है मुलायम और चमकदार
RO का पानी हार्ड वॉटर की तुलना में अधिक साफ और सौम्य होता है. इसमें मौजूद मिनरल्स का संतुलन बालों को रूखा बनाए बिना उन्हें कोमल और चमकदार बनाता है.
स्कैल्प की सेहत को बनाए रखता है
स्कैल्प यानी सिर की त्वचा को स्वस्थ रखना बालों की ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी है. RO पानी स्कैल्प पर मौजूद गंदगी और केमिकल्स को अच्छी तरह हटाता है, जिससे खुजली और रूसी जैसी समस्याएं कम हो सकती हैं.
झड़ते और टूटते बालों में राहत
हार्ड वॉटर में मौजूद ज्यादा मात्रा में क्लोरीन, कैल्शियम और मैग्नीशियम बालों की जड़ों को कमजोर कर सकते हैं. RO पानी इन तत्वों को हटा देता है, जिससे बालों का झड़ना और टूटना कम हो सकता है.
केमिकल फ्री और स्किन फ्रेंडली
RO का पानी कई तरह के हानिकारक तत्वों और केमिकल्स से मुक्त होता है. यह संवेदनशील स्किन और स्कैल्प के लिए भी सुरक्षित रहता है.
कब करें इस्तेमाल?
अगर आप बालों में लगातार खुजली, ड्रायनेस या फिर झड़ने की समस्या से परेशान हैं और आपका इलाका हार्ड वॉटर प्रभावित है, तो RO के पानी से बाल धोने की आदत आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।