रायगढ़: जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पेट्रोल पंप का विरोध किया. लोगों का आरोप है कि पेट्रोल भराने आ रहे हैं लेकिन पेट्रोल की जगह पानी निकलता दिखाई दे रहा है. लगभग 15 से 20 गाड़ियों में पेट्रोल भरवा चुके लेकिन पेट्रोल की जगह पानी निकलता दिखाई दे रहा है।
आज हमारे पास शाम को पेट्रोल आया है उसमें 10% एथेनॉल मिक्स आया है. जिसका इनवॉइस भी मेरे पास है. कंपनी मुझको 10% एथेनॉल मिला कर दे रही है और सेंट्रल गवर्नमेंट का नियम है. नोटिफिकेशन है कि 10% एथेनॉल मिक्स पेट्रोल में नमी के कारण जो पेट्रोल है वह पानी में परिवर्तित हो सकता है।