जोक्स और चुटकुले इंसान की जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं। इससे आपके आस-पास का माहौल खुशनुमा और सकारात्मक बना रहता है। हंसने-मुस्कुराने और खुश रहने से मानसिक तनाव दूर होता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसलिए हर इंसान को दिनभर में कभी भी नियमित रूप से खुलकर हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लेनी चाहिए। यही वजह है कि हम आपके लिए लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल धमाकेदार चुटकुले। इन चुटकुलों को पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
जोक्स –
पत्नी चिल्लाकर बोली- आज शाम को जल्दी घर आ जाना
पति- क्यों कुछ खास है क्या?
पत्नी- मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं,
पति- मेरा दिमाग मत खाओ, मैं बिजी हूँ, कौन-कौन आ रहा है?
पत्नी- मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं।
पति खुश होकर- अरे डार्लिंग, तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार।
जोक्स –
मास्टर जी- तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
मीटू- हां सर, किया है।
मास्टर- कौन सा?
मीटू- एक बार एक बुजुर्ग महिला आराम से घर जा रही थी,
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया, जल्दी घर पहुंच गई।
मास्टर जी रह गए दंग।
जोक्स –
गोलू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?
मोलू- बिजली विभाग।
गोलू- वो कैसे?
मोलू- हाथ लगाकर देख ,पता चल जाएगा।
जोक्स – :
पत्नी- आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…
पति- मुझे तो तेरी ये मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है।