कार में मिलने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर एक ऑटोमेटिक सिस्टम है, इसे कार की स्टीयरिंग व्हील पर दिया जाता है। इसका काम ऑटोमेटिक कंप्यूटर कंट्रोल ब्रेकिंग और कठिन स्थिति में कार को नियंत्रित करने में ड्राइवर की मदद करता है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है। आजकल बाजार में आने वाली कारों में सुरक्षा के बढ़िया फीचर्स के साथ दमदार और मॉर्डन खूबियां भी दी जा रही हैं। ऐसे में कारों में मिलने वाले एक फीचर का नाम है इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल यानी ईएससी। ईएससी फीचर को एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी की तरह ही कारों में शामिल किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस फीचर का इस्तेमाल आजकल एंट्री लेवल कारों में भी किया जा रहा है। नीचे जानिए इसकी पूरी डिटेल।
क्या है इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल यानी ईएससी
कार में मिलने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर एक ऑटोमैटिक सिस्टम है, जिसे कार की स्टीयरिंग व्हील पर दिया जाता है। इसका काम ऑटोमैटिक कंप्यूटर कंट्रोल ब्रेकिंग और कठिन स्थिति में कार को नियंत्रित करने में ड्राइवर की मदद करना है। साथ ही ये फीचर सड़क पर किसी वजह से कार से कंट्रोल हटने पर खुद ही गाड़ी को नियंत्रित करता है। ईएससी फीचर किसी मुश्किल मोड़ पर ड्राइवर की अच्छी मदद करता है। ये फीचर कार के टायरों को सड़क पर स्थिरता प्रदान करता है। इस फीचर को व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल यानी वीएससी के नाम से भी जाना जाता है।
कैसे काम करता है ईएससी फीचर
ईएससी फीचर इंजन थ्रोटल और कार के सभी पहियों के साथ ब्रेक को भी नियंत्रित करता है। ये फीचर कार के बाकी सेफ्टी फीचर्स की तरह ही गाड़ी के ऑन होते ही शुरू हो जाता है। ये फीचर कार के स्टीयरिंग व्हील की मॉनिटरिंग करता है। कुल मिलाकर कहे तो ये फीचर कार की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखता है। इस फीचर की वजह से ड्राइविंग के दौरान रिस्क को काफी कम कर देता है।
ईएससी फीचर के फायदों की जानकारी
अगर सड़क काफी स्लिपी है तो ईएससी फीचर कार को उस जगह से सुरक्षित तरीके से निकालने का काम करता है।
सड़क की खराब स्थिति पर ये फीचर कार ड्राइविंग में मदद करता है।
ईएससी फीचर कार की सुरक्षा और ड्राइवर के कंफर्ट को प्राथमिकता देता है।
ये फीचर कार के ड्राइवर को गाड़ी नियंत्रण करने में सहायता करता है।