भोपाल:- देश में हर साल कोका कोला और पेप्सी जैसी बड़ी सॉफ्ट ड्रिंक कंपनियों के प्रोडक्ट के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है. खासकर गर्मी आने के साथ ही हर साल इनके दाम बढ़ जाते हैं. दाम बढ़ने के साथ मार्केट में सॉप्ट ड्रिंक की डिमांड भी खूब बढ़ जाती है
इंटरनेट पर मिली जानकारी के मुताबिक कोल्ड ड्रिंक के व्यवसाय में 10 से लेकर 30 प्रतिशत तक का मुनाफा होता है. यह कई कारकों पर निर्भर करता है.
इसके अलावा अगर आप अपने एरिया में कोल्ड ड्रिंक वितरक बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कंपनी के तय मानकों के अनुसार जगह और सिक्योरिटी के तौर पर कुछ लाख रुपये होने चाहिए
कोल्ड ड्रिंक कंपनियों को बिक्री के हिसाब से लाभ होता है. हालांकि किसी भी कोल्ड ड्रिंक कंपनी के मुनाफे का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापन पर खर्च होता है.
सभी कंपनियों को सरकारी मानकों के मुताबिक सरकार को टैक्स भी देना होता है।