रतलाम । फसलों पर मौसम की मार और गिरते दामों की समस्या से जूझ रहे किसानों के लिए अब नई आफत खड़ी हो गई है. जैसे-तैसे पक कर तैयार हुई फसल पर अब चोरों की नजर पड़ गई है. मालवा क्षेत्र के अफीम और लहसुन उत्पादक किसान चोरों के आतंक से परेशान हैं. ताजा मामला रतलाम के नामली थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां एक दिन पूर्व किसान की सोयाबीन से भरी हुई ट्राली अज्ञात बदमाश चुरा ले गए. इसके बाद दो किसानों के खेतों पर हार्वेस्ट कर रखी गई 35 क्विंटल लहसुन की फसल भी चोरी हो गई.इसके पूर्व नीमच और मंदसौर जिले में खेत से अफीम के डोडे चुरा ले जाने की घटनाएं सामने आई थी. वहीं, खेत में खड़ी लहसुन की फसल भी उखाड़ कर ले जाने का मामला मंदसौर जिले में सामने आया था.रतलाम के किसानों के लिए नई आफत
(1)पहले घोड़ारोज और अब चोरों के लिए रात भर निगरानीमहंगी लागत लगाकर लहसुन, प्याज और अफीम की खेती करने वाले किसानों को फसल पकने पर भी चैन नहीं मिल पा रहा है. पहले किसानों को सिंचाई के और घोड़ारोज से फसल को बचाने के लिए रात खेतों में गुजारना पड़ रही थी, लेकिन अब फसल हार्वेस्टिंग के लिए तैयार है, लेकिन चोरों के आतंक के चलते किसान खेतों पर पहरेदारी करने को मजबूर हैं. किसान नेता राजेश पुरोहित ने बताया कि “पहले ही लागत इतनी ज्यादा है कि किसानों को घाटा हो रहा है, लेकिन अब चोरों ने भी किसानों की मेहनत की कमाई चोरी करना शुरू कर दिया है.
ऐसे में किसान आखिर करें तो क्या करे.”यह है ताजा घटनाएंरतलाम के नामली थाना क्षेत्र में शनिवार रात किसान ईश्वरलाल धारवा के घर के बाहर सोयाबीन से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली को अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. जिसमें बदमाश बिना किसी डर के ट्रॉली को ट्रैक्टर से जोड़ कर ले जा रहे हैं. वहीं सोमवार रात भी नामली क्षेत्र के किसान द्वारका धारवा और मुन्नालाल गुजरिया के खेत पर उखाड़ कर रखी लहसुन की फसल क्रमशः 15 क्विंटल और 20 क्विंटल चुरा कर ले गए. इसके लिए बदमाश बकायदा ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे और कुछ ही समय में पूरी लहसुन की फसल भरकर ले गए.
रतलाम में क्विंटल भर लहसून चोरी ।सीसीटीवी और बंदूक के साथ करने लगे निगरानीरतलाम मंदसौर और नीमच क्षेत्र में हुई फसल चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए अब किसान खुद ही पहरा दे रहे हैं. यहां तक की किसान सीसीटीवी लगवाने के साथ ही बंदूक और लाठियां लेकर अपनी फसल की निगरानी में जुट गए हैं. हालांकि किसानों को फसल की निगरानी के लिए मजदूर भी रखना पड़ रहे हैं. जिसकी वजह से उनकी लागत बढ़ रही है.सोना-चांदी नहीं, चोरों ने चुराई खेत में खड़ी चने की फसल, नरसिंहपुर में अजीब वारदातबहरहाल खेतों से खड़ी फसल चोरी करने के ताजा मामलों को लेकर रतलाम पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. वही चोरी के मामलों को जल्द ही ट्रेस कर लेने की बात रतलाम पुलिस अधीक्षक ने कही है.