शहडोल: इसी महीने पांच राज्यों में विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे। नामांकन का दौर भी ख़त्म हो चुका है और ऐसे में कौन किस सीट से चुनावी ताल ठोंकेगा यह भी लगभग तय हो चुका है। सभी राज्यों में इस चुनाव को लेकर पूरे देश की नजर है। बड़े दल के शीर्ष नेताओं से लेकर क्षेत्रीय दलों के मुखिया भी अपनी पार्टी और उम्मीदवार के प्रचार के लिए चुनावी राज्यों का दौरा का रहे है। बात मध्यप्रदेश की करें तो यहाँ लड़ाई दूसरे सूबो से कही ज्यादा रोचक है। यहाँ शहडोल जिले के एक सीट पर एक थर्ड जेंडर किन्नर काजल मौसी किस्मत आजमा रही है। काजल मौसी ने शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा से अपना पर्चा दाखिल किया है।
बात करें अगर एमपी के चुनावी इतिहास की तो यह पहला मौक़ा नहीं है जब यहाँ से किसी किन्नर समुदाय के उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने का मन बनाया हो। 23 साल पहले भी सोहागपुर सीट से एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा था और वह विजयी भी रही थी। तब प्रत्याशी थी शबनम मौसी। शबनम मौसी ने ना सिर्फ चुनाव जीता था बल्कि वह विधायक भी बनी।











