रायपुर:- भारतीय जनता पार्टी बीजेपी जिस राज्य में पिछले लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई थी, वहां इस बार उसके नेतृत्व वाला नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस एनडीए गठबंधन बड़ा खेल कर सकता है. इस ओपिनियनल पोल के जरिए आंध्र प्रदेश की जनता का मूड भांपा गया है. ताजा सर्वे के नतीजे बेहद चौंकाने वाले हैं और वे दर्शाते हैं कि एनडीए वहां की कुल 25 लोकसभा सीटों में से 20 पर जीत हासिल कर सकता है.
सर्वे के मुताबिक, इस बार के आम चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को पांच सीटें हासिल हो सकती हैं. नरेंद्र मोदी सरकार से लोहा लेने के लिए बना विपक्ष का इंडिया गठबंधन भी फुस्स हो सकता है. सर्वे में वह मुंह की खाते हुए नजर आ रहा है और ऐसी आशंका है कि वह खाता भी नहीं खोल पाएगा, जबकि अन्य के हाथ भी कोई सीट आने का अनुमान नहीं है. आंध्र प्रदेश में इस बार किस दल का क्या वोट शेयर रह सकता है? सर्वे के हिसाब से देखें तो एनडीए को 47%, वाईएसआरसीपी को 40%, अन्य को 11% और इंडिया गठबंधन को सिर्फ दो फीसदी वोट मिलने की संभावना है.
आंध्र प्रदेश के सियासी मुकाबले में ये हैं दावेदार
एनडीए खेमा बीजेपी, टीडीपी और जेएसपी
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी
इंडिया ब्लॉक कांग्रेस के नतृत्व में कई स्थानीय दल हैं
आंध्र प्रदेश में साल 2019 में क्या थे चुनावी नतीजे?
आंध्र प्रदेश में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को 22 और तेलुगू देसम पार्टी टीडीपी को तीन सीटें हासिल हुई थीं, जबकि सियासी मैदान में एड़ी-चोटी का दम झोंकने के बाद भी शेष सभी दल खाता भी नहीं खोल पाए थे. बीजेपी ने प्रदेश की सभी 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन उसे भी मुंह की खानी पड़ी थी. पार्टी का वोट शेयर तब 0.98 फीसदी रहा था.