मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को जातिगत राजनीति की आलोचना करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति की महानता उसके गुणों से निर्धारित होती है, न कि जाति, धर्म या लिंग से. नागपुर में सेंट्रल इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए गडकरी ने घोषणा की कि वह जातिगत राजनीति से समझौता नहीं करेंगे, भले ही इससे उन्हें चुनावों में नुकसान क्यों न हो.
गडकरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “जब डॉ अब्दुल कलाम परमाणु वैज्ञानिक बने, तो उन्होंने इतनी उपलब्धियां हासिल कीं कि उनका नाम दुनियाभर में हर किसी तक पहुंच गया. मेरा मानना है कि कोई व्यक्ति जाति, संप्रदाय, धर्म, भाषा या लिंग से महान नहीं बनता, बल्कि गुणों से महान बनता है. इसलिए हम जाति, संप्रदाय, धर्म, भाषा या लिंग के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे.”‘मैं अपनी शर्तों पर जिऊंगा’उन्होंने कहा, मैं राजनीति में हूं और जाति के नेता उनसे मिलने आते हैं, लेकिन मैं स्पष्ट हूं. मैं अपनी शर्तों पर जिऊंगा, चाहे मुझे वोट मिले या न मिले. मैंने एक बार 50,000 लोगों की एक सभा में कहा था. ‘जो करेगा जात की बात, उसके कस के मारूंगा लात’.’
चुनावी तौर पर नुकसान’उन्होंने कहा कि उनके दोस्तों ने उन्हें चेतावनी दी है कि जाति पर उनका रुख उन्हें चुनावी तौर पर नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपने सिद्धांतों पर अड़े रहेंगे और सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या चुनाव हारने पर कोई मरता है.नितिन गडकरी ने सिकल सेल रोग से लड़ने में IPS अधिकारी के काम की सराहना की नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में आदिवासी और हाशिए पर पड़े लोगों को प्रभावित करने वाली सिकल सेल बीमारी और थैलेसीमिया से लड़ने के लिए आईपीएस अधिकारी संदीप तमगाडे द्वारा संचालित ट्रस्ट की सराहना की है.
एक प्रेस रिलीज में गडकरी के हवाले से कहा गया, “तमगाडे ट्रस्ट भारत में उल्लेखनीय काम कर रहा है, खासकर सिकल सेल और थैलेसीमिया से लड़ने में. स्वास्थ्य सेवा, मुफ्त निदान शिविर और शुरुआती जांच में उनके प्रयासों से वंचितों को काफी मदद मिली है.”बता दें कि स्मृतिशेष मधुकरराव तमगाडे चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना दिवंगत मधुकरराव तमगाडे की याद में की गई थी, जिन्होंने अपना जीवन हाशिए पर पड़े समुदायों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था और उनकी विरासत स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक कल्याण में ट्रस्ट के मिशन का मार्गदर्शन करती है.