अंडमान:- मालदीव कंट्रोवर्सी के बाद से ही बायकॉट मूवमेंट चल रहा है. ऐसे में भारत के कई टूरिस्ट डेस्टिनेशंस बताए जा रहे हैं, जो मालदीव से भी खूबसूरत हैं. मालदीव में हनीमून मनाने जाने वाले कपल्स के लिए भारत की कुछ जगहें बेहद शानदार हैं. आज हम आपको ऐसे ही दो डेस्टिनेशंस के बारें में बताने जा रहे हैं जहां मालदीव को छोड़कर कपल्स हनीमून मनाने जा सकते हैं.
लक्षद्वीप: अगत्ती द्वीप- रोमांच से भरी इस जगह साफ पानी, सफेद रेत, समुद्र तट और कई खूबसूरत जगहे हैं. यहां स्नोर्कलिंग एक्टिविटी कर सकते हैं.
लक्षद्वीप घूमने, ठहरने और खाने का खर्च: लक्षद्वीप घूमने का खर्च सिर्फ 20 से 35 हजार तक ही है. यहां खाना पीना भी काफी सस्ता है. 1,000 रुपए से भी कम में आप खाना खा सकते हैं. वहीं, ठहरने का खर्च देखें तो सिर्फ 1,500 में कोई होटल बुक कर सकते हैं. यहां सस्ते में रिजॉर्ट भी मिल जाता है.
मिनिकॉय द्वीप- लक्षद्वीप के 36 छोटे द्वीपों में आने वाली यह जगह काफी सुंदर है. यहां मूंग की चट्टानें, सफेद रेत और अरब सागर के पानी का नजारा देखने लायक है.
अंडमान एंड निकोबार: हैवलॉक आइलैंड – इसे स्वराज द्वीप अंडमान का से भी जाना जाता है. सफेद समुद्र तटों और हरे-भरे जंगलों वाली यह जगह बेहद खूबसूरत है.
बैरेन द्वीप- भारत का इकलौता एक्टिव ज्वालामुखी यहीं हैं. इस द्वीप पर जाने की अनुमति नहीं है लेकिन दूर से इसका नजारा देख सकते हैं.चिड़िया टापू- चिड़िया टापू प्रकृति की खूबसूरती से घिरी हुई है. यहां प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा रहता है.
अंडमान घूमने का खर्च : पैकेज के साथ अंडमान घूमने का खर्च 30 से 40 हजार रुपए पड़ सकता है. बिना पैकेज के घूमने पर भी ज्यादा खर्च नहीं होगा. सिर्फ 10 हजार रुपए तक ज्यादा पड़ सकता है. यहां खाने का खर्च भी ज्यादा नहीं पड़ता है. हर दिन 1,000 रुपए से भी कम खर्च करके आप यहां खा सकते हैं. बस हाई-फाई जगह की बजाय आपको छोटे स्टॉल्स पर खाना पड़ेगा.
अंडमान में रुकने की खर्च: अंडमान में ठहरने का खर्च भी काफी कम है. बजट के हिसाब से 1,000 रुपए तक का होटल देख सकते हैं. शानदार सुविधाओं के साथ यहां होटल करीब 2,000 से 3,000 रुपए तक में आता है।




