मध्यप्रदेश:– क्या आपने कभी सोचा है कि घर की दीवार पर लगी आपकी फैमिली फोटो भी आपके रिश्तों पर असर डाल सकती है? जी हां, वास्तु शास्त्र में हर छोटी चीज़ का महत्व बताया गया है। घर में फोटो या तस्वीरें कहां लगानी चाहिए और किस दिशा में लगानी चाहिए, इसका सीधा असर आपके परिवार की खुशियों और शांति पर पड़ता है।
अक्सर लोग खूबसूरत फ्रेम में फैमिली फोटो सजाकर घर की किसी भी दीवार पर लगा देते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार, अगर फोटो गलत दिशा में लगाई गई हो तो घर में आपसी तनाव और मतभेद बढ़ सकते हैं। वहीं, सही दिशा में फोटो लगाने से रिश्तों में प्यार, सम्मान और एकजुटता बढ़ती है। आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के हिसाब से फैमिली फोटो लगाने की सही दिशा और उससे मिलने वाले फायदे।
घर में फैमिली फोटो लगाने के सही वास्तु नियम
- पूर्व दिशा और उत्तर दिशा को माना जाता है शुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार फैमिली फोटो हमेशा घर की पूर्व दिशा या उत्तर दिशा की दीवार पर लगानी चाहिए। इन दिशाओं को सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है। जब फोटो इन दिशाओं में लगती है, तो परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य और आपसी प्यार बढ़ता है। खासतौर पर लिविंग रूम या ड्रॉइंग रूम की पूर्व दिशा की दीवार पर फोटो लगाने से घर का माहौल खुशनुमा रहता है। - दक्षिण दिशा में फोटो लगाने से बचें
कई लोग घर की सजावट के लिए दक्षिण दिशा की दीवार का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार यह दिशा फैमिली फोटो के लिए ठीक नहीं मानी जाती। दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है और यहां फोटो लगाने से रिश्तों में दूरियां और तनाव आ सकता है। अगर पहले से फोटो इस दिशा में लगी है, तो उसे बदलना बेहतर रहेगा। - बेडरूम और मंदिर में फैमिली फोटो लगाने से बचें
फैमिली फोटो लगाने की सही जगह सिर्फ ड्रॉइंग रूम, डाइनिंग एरिया या लिविंग एरिया ही है। बेडरूम में फैमिली फोटो लगाने से आपसी रिश्तों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। वहीं, घर के मंदिर में फैमिली फोटो लगाने से धार्मिक ऊर्जा प्रभावित होती है, इसलिए इससे परहेज करना चाहिए।






