नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इस फिल्म में कंगना को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। 6 सिंतबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बेहद उत्सुक हैं। कंगना इससे पहले भी राजनीतिक नेताओं की भूमिका निभा चुकी हैं। अभिनेत्री ने थलाइवी में जे जयललिता की भूमिका निभाई थी। वहीं अब अभिनेत्री ने एक और राजनीतिक नेता की भूमिका निभाने की इच्छा व्यक्त की है।
कंगना रणौत ने हाल ही में एक बातचीत में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की नेतामायावती की भूमिका निभाने की इच्छा जाहिर की है। बातचीत के दौरान उनसे सवाल किया गया कि वह अगली बार किस राजनीतिक नेता का किरदार निभाना चाहती हैं। इसके लिए उन्हें दो विकल्पों में ममता बनर्जी या मायावती का नाम दिया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘कलाकार के लिए कुछ मुश्किल नहीं है लेकिन मुझे लगता है मायावती जी जो है। एक नेता के तौर पर मैं उनका किरदार निभाना पसंद करूंगी।’
Sholay: ‘शोले’ की स्क्रीनिंग में दर्शकों का सैलाब देख भावुक हुए सलीम-जावेद, सुनाए फिल्म से जुड़े अनसुने किस्से
इस दौरान कंगना ने इंदिरा गांधी और जयललिता की भूमिका निभाने पर कहा, ‘मुझे लगता है कि इन महिलाओं ने मुझे पर्दे पर उनकी भूमिका निभाने के लिए चुना, चाहे वह जयललिता हों, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई हों या फिर इंदिरा गांधी हों। ऐसे कई लोग हैं जो यह भूमिका निभाना चाहते थे, लेकिन ऐसा लगता है कि दिवंगत राजनीतिक नेता चाहते थे कि मैं यह भूमिका निभाऊं।’
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘जयललिता ने चाहा कि कंगना करें। मुझे लगता है कि इंदिरा गांधी भी यही चाहती थीं कि मैं उनका रोल प्ले करूं। मुझे कभी इच्छा नहीं थी कि मैं इंदिरा गांधी बनूं। ऐसा लगा कि मुझे ये किरदार निभाने के लिए मजबूर किया गया हो।’
कंगना रणौत ने न सिर्फ इमरजेंसी में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई, बल्कि उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। फिल्म में कंगना के अलावा श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, विशाक नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक भी हैं। ये फिल्म 6 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।