: भारतीय रेलवे ने महिला यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एक अहम कदम उठाया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महिला कर्मियों को मिर्च स्प्रे से लैस करने का फैसला लिया गया है. ये एक गैर-घातक, लेकिन प्रभावी सुरक्षा उपकरण है जिससे महिला कर्मी किसी भी आपातकालीन या चुनौतीपूर्ण स्थिति में बेहतर तरीके से अपनी सुरक्षा कर सकेंगी. खासतौर पर ये उन महिला यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा जो अकेले या बच्चों के साथ सफर कर रही हैं.
भारतीय रेलवे ने इस पहल को अपने व्यापक सुरक्षा उपायों और जेंडर समावेशिता की नीति का हिस्सा बताया है. रेलवे का मानना है कि मिर्च स्प्रे से लैस करने से महिला आरपीएफ कर्मियों की आत्मरक्षा क्षमता और यात्रियों की सुरक्षा में और मजबूती आएगी. खासकर सुनसान रेलवे स्टेशन, चलती ट्रेन या कम स्टाफ वाले इलाकों में ये उपकरण बेहद उपयोगी साबित होगा जहां किसी घटना की स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचना मुश्किल हो सकता है.आरपीएफ महानिदेशक का बयान
इस पहल का समर्थन करते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक मनोज यादव ने कहा “ये कदम प्रधानमंत्री के महिला सशक्तिकरण और सार्वजनिक स्थलों को सुरक्षित बनाने के विजन के अनुरूप है. भारतीय रेलवे लगातार महिला यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को सुरक्षित और बेहतर बनाने के प्रयास कर रहा है. मिर्च स्प्रे महिला आरपीएफ कर्मियों को आत्मनिर्भर बनाएगा और ये स्पष्ट संकेत देगा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.”‘मेरी सहेली’ टीमों की अहम भूमिकारेलवे में महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए ‘मेरी सहेली’ जैसी योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है.
वर्तमान में आरपीएफ में महिलाओं की संख्या बाकी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की तुलना में सबसे ज्यादा (9%) है. 250 से ज्यादा ‘मेरी सहेली’ टीमें रोजाना 12,900 से ज्यादा महिला यात्रियों के साथ बातचीत कर उन्हें सुरक्षा और सहायता प्रदान कर रही हैं.महिला आरपीएफ कर्मियों की भूमिका केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है बल्कि वे संकटग्रस्त महिलाओं की मदद में भी आगे रहती हैं. ‘ऑपरेशन मातृशक्ति’ के तहत 2024 में आरपीएफ कर्मियों ने 174 गर्भवती महिलाओं को ट्रेन यात्रा के दौरान सुरक्षित प्रसव में सहायता दी. महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों में भी महिला कर्मी हजारों महिला तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रही हैं.
रेलवे का सुरक्षा और जागरूकता अभियान जारीभारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार नई योजनाओं पर काम कर रहा है. आरपीएफ की महिला कर्मियों को मिर्च स्प्रे से लैस करने की ये पहल न केवल उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगी बल्कि महिला यात्रियों को भी यात्रा के दौरान ज्यादा सुरक्षा और आत्मविश्वास देगी. रेलवे इस दिशा में आगे भी अन्य सुरक्षा उपायों पर काम करता रहेगा.