*रायपुर*:- यहां वक्त के साथ महिलाओं की सत्ता में हिस्सेदारी बढ़ी है और संसद में पारित महिला आरक्षण विधेयक ने इस वर्ग में नई उम्मीद भी जगी है। इतना कुछ होने के बावजूद राज्य में निर्वाचित महिला प्रतिनिधि के फैसलों की बागडोर किसी और के हाथों में रहती है।यहां वक्त के साथ महिलाओं की सत्ता में हिस्सेदारी बढ़ी है और संसद में पारित महिला आरक्षण विधेयक ने इस वर्ग में नई उम्मीद भी जगी है। इतना कुछ होने के बावजूद राज्य में निर्वाचित महिला प्रतिनिधि के फैसलों की बागडोर किसी और के हाथों में रहती है।राज्य सरकार पूर्व में महिला आरक्षण को 50 प्रतिशत करने पर अपनी सहमति जता चुकी है। राज्य की वर्तमान विधानसभा की स्थिति पर गौर किया जाए तो राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं इनमें से 16 महिला विधायक हैं तो वहीं लोकसभा की 11 सीटों में से तीन पर महिला काबिज हैं।