भूटान:- गर्मियों की छुट्टियों में विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. यह टूर पैकेज भूटान के लिए है. टूर की शुरुआत मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर से होगी.
पैकेज का नाम है Blissful Bhutan-The Jewel of Himalayas. इस पैकेज में आपको भूटान के शहर पारो, थिंपू और पुनासा की सैर का मौका मिलेगा.
यह एक फ्लाइट पैकेज है जिसमें आपको इंदौर से कोलकाता और फिर कोलकाता से थिंपू के लिए फ्लाइट से जाने का मौका मिलेगा. वहीं लौटते वक्त आप पारो से दिल्ली और दिल्ली से इंदौर फ्लाइट से आएंगे.
इस पैकेज के सभी सैलानियों को भूटान के तीन स्टार होटल में ठहरने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको मील में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिलेगी.
भूटान के इस टूर के जरिए आपको ऑक्यूपेंसी के हिसाब से शुल्क देना होगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको प्रति व्यक्ति 1,01,1000 रुपये देना होगा. वहीं डबल ऑक्यूपेंसी पर आपको 85,400 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 83,500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.