नई दिल्ली : अगर आप अपने भविष्य को देखते हुए कोई अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग नहीं करते हैं तो आपको रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी में कई तरह की आर्थिक दिक्कतें परेशान करने लगती हैं। इस कारण व्यक्ति को मजबूरन किसी दूसरे व्यक्ति के ऊपर आर्थिक स्तर पर निर्भर होना पड़ता है। इसी को देखते हुए कई लोग छोटी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं। यहां निवेश करने पर आपको किसी प्रकार के बाजार जोखिमों के खतरों का सामना नहीं करना होता है। हालांकि, यहां पर निवेश करने पर आपको उतना अच्छा रिटर्न नहीं मिल पाता है। अगर आप अपने बचत के पैसों पर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो उसे म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। इसी कड़ी में आइए समझते हैं निवेश के उस गणित के बारे में जिसकी मदद से आप पांच हजार रुपये निवेश करके करीब 95 लाख रुपये इकट्ठा करके अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले एक अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम का चुनाव करना है। आप किसी विशेषज्ञ की मदद लेकर भी एक अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम का चुनाव कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड स्कीम का चुनाव करने के बाद आपको उसमें एसआईपी बनवानी है।
एसआईपी बनवाने के बाद आपको हर महीने उसमें करीब पांच हजार रुपये का निवेश करना है। पांच हजार रुपये महीने का यह निवेश आपको पूरे 25 सालों के लिए करना होगा।
इस दौरान आपको इस बात की उम्मीद भी करनी है कि आपके निवेश पर हर साल 12 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता रहे। अगर 25 सालों तक रिटर्न आपकी उम्मीदों के मुताबिक मिलता है। इस स्थिति में आप 94.9 लाख रुपये इकट्ठा कर सकेंगे। इन पैसों की सहायता से आप रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को आर्थिक रूप से सशक्त होकर जी सकेंगे।