नई दिल्ली : आप स्मार्ट हो गई हैं तो आपका घर क्यों पीछे रहे? इसलिए आज ही अपने घर को ‘स्मार्ट होम’ बनाने पर काम करें। कई गैजेट्स ऐसे हैं, जो आपके घर को स्मार्ट बनाएंगे और उसे सुरक्षित रखने में भी मदद करेंगे।
“पता है मंजू मैं जब अपनी बचपन की सहेली सविता के घर गई तो मेरी आंखें ही चुंधिया गई। उसका पूरा का पूरा घर हाईटेक था। हर चीज नए जमाने की थी। वह क्या कहते हैं, हां याद आया ‘स्मार्ट होम’ था उसका घर”, मंजू की सास ने बहू से कहा। इस पर मंजू मुस्कुराते हुए बोली, “हांजी, मम्मी पूरी दुनिया हर दिन नई तकनीक के साथ और भी स्मार्ट होती जा रही है। समय के साथ-साथ ये गैजेट्स हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा होते जा रहे हैं। फिर चाहे स्मार्टफोन हो, स्मार्ट प्रोडक्ट्स हो या होम एप्लाइंसेस। जिन के उपयोग में कोई बुराई नहीं है।” सही कहा मंजू ने, यह समय स्मार्ट होम का है। ऐसे में आपका घर भला पीछे क्यों रहे।
घरों को सुरक्षित रखने से लेकर उसे लग्जरी लुक देने के लिए अब कई तरह के स्मार्ट गैजेट्स बहुत ही आसानी से और बजट फ्रेंडली रेंज में उपलब्ध हैं। डोर लॉक से लेकर पंखे, लाइट, पर्दे सभी अब आपके एक ही इशारे पर काम करते हैं। ऐसे में हर गृहणी को इसकी जानकारी होना जरूरी है कि वे अपने घर में कौन से स्मार्ट गैजेट लगवाएं।
स्मार्ट होम : स्मार्ट डोर लॉक
अपनी फैमिली और घर को सुरक्षित रखना एक बड़ा चैलेंज है। ऐसे में स्मार्ट डोर लॉक आपकी मदद कर सकते हैं। घर के स्मार्ट लॉक को आप चार प्रकार से एक्सेस कर सकती हैं। जिसमें पिन कोर्ड, फिंगरप्रिंट रिकॉग्नाइजेशन, आरएफआईडी कार्ड यानी रेडियो फ्रिक्वेन्सी आइडेंटिफिकेशन और फेस रिकॉग्नाइजेशन शामिल है।
आमतौर पर डिजिटल लॉक्स दो रिकॉग्नाइजेशन वाले लेने चाहिए। जिसमें फिंगर प्रिंट रिकॉग्नाइजेशन और पिन कोड रिकॉग्नाइजेशन वाला लॉक सबसे अच्छा रहता है। ज्यादा सेफ्टी के लिए आप मोबाइल एप व ओटीपी का विकल्प भी चुन सकती हैं। इससे घर को तिगुनी सुरक्षा मिलती है। आपकी बिना इजाजत अगर कोई लॉक खोलने की कोशिश करता है तो लॉक से जुड़े मोबाइल नंबर पर कॉल जाता है, जिससे आपको सूचना मिल जाती है। अगर आप घर में अक्सर ही अकेली रहती हैं तो डिजिटल लॉक विद कैमरा सबसे अच्छा विकल्प है।
सिक्योरिटी कैमरा : चप्पे-चप्पे पर नजर
आपके घर के हर कोने पर नजर रखने के लिए इंडोर और आउटडोर सिक्योरिटी कैमरा जरूरी है। इसका डिजिटल डिस्प्ले आपके घर के अंदर होता है। जिससे आप ये देख सकती हैं कि घर के अंदर और बाहर क्या हो रहा है। कोशिश करें कि आप सिक्योरिटी कैमरा अच्छे रिज्युलेशन का ही लें, जिससे पिक्चर साफ मिले। घर के लिए 1880 पी रिज्युलेशन वाला कैमरा बेस्ट रहता है। कुछ कैमरे ऑडियो और वीडियो के साथ भी आते हैं, जिन्हें आप लें सकती हैं।
वीडियो डोर बेल : कोई बचके न जाए
घर में अक्सर महिलाएं और बच्चे अकेले रहते हैं। ऐसे में वीडियो डोर बेल आज की बड़ी जरूरत है। घर में यह काफी स्टाइलिश दिखते हैं और सभी के बजट फ्रेंडली भी हैं। कुछ वीडियो डोर बेल 180 डिग्री का व्यू भी देती हैं। ऐसे में कोई भी बेल बजाने के बाद इसकी नजर से छिप नहीं सकता। साथ ही आप घर के अंदर से ही बेल बजाने वाले को देख सकती हैं। कुछ बेल्स वायर लेस ऑप्शन के साथ ही वीडियो और ऑडियो दोनों फीचर में आ रहे हैं। जिससे आप अंदर रहते हुए बाहर खड़े व्यक्ति से बात कर सकती हैं। ये वीडियो डोर बेल मोबाइल से भी ऑपरेट हो जाते हैं।
स्मार्ट लाइट : आपके इशारे से रोशनी
घर को सबसे अलग दिखाने और अपग्रेड करने के लिए पूरे घर में स्मार्ट लाइट लगवाएं। इन लाइट्स को आप फिजिकली ऑपरेट करने के साथ ही ऐप या मोबाइल से भी ऑन या ऑफ कर सकती हैं। ऐसे में अगर आप बाहर से घर आ रही हैं और आपको घर की लाइट्स ऑन करनी हैं तो आप इसे मोबाइल से ऑन कर सकती हैं।
आप वॉइस असिस्टेंट की मदद से भी पूरे घर की लाइट ऑपरेट कर सकती हैं। बस आपको बोलना है ‘टर्न ऑन द लाइट’ या ‘टर्न ऑफ द लाइट।’ हालांकि इसके लिए घर में अच्छा वाई-फाई होना भी जरूरी है। आजकल स्मार्ट बल्ब से लेकर स्मार्ट एलईडी लाइट्स तक सब उपलब्ध हैं। ये हर साइज और शेप में आते हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकती हैं।
सेंसर लाइट : आपकी आहट
स्मार्ट लाइट्स के साथ ही आप घर में सेंसर लाइट्स भी लगवा सकती हैं। आप जैसे ही सेंसर लाइट्स की रेंज में आएंगी ये खुद ब खुद ऑन हो जाएगी। अक्सर ऐसा होता है कि रात के समय जब आप अचानक से उठती हैं तो अंधेरा होने के कारण किसी न किसी चीज से टकरा जाती हैं। इस परेशानी से बचने में सेंसर लाइट्स आपकी मदद कर सकती है। आमतौर पर ये लाइट्स बैटरी वाली होती हैं। इन्हें आप अपनी सुविधा से बैड के पास, मेन गेट पर या सीढ़ियों पर लगवा सकती हैं।
स्मार्ट फैन : स्मार्ट हवा
आमतौर हर किसी को एक समस्या का सामना करना ही पड़ता है, जो है पंखे की सही स्पीड को मैनेज करना। ऐसे में बार-बार उठकर उसे एडजस्ट करने में परेशानी होती है। मगर आपको इस परेशानी से स्मार्ट फैन राहत दिला सकता है। इसके लिए आपके पास दो विकल्प है। पहला ये कि आप मार्केट में उपलब्ध कोई भी स्मार्ट फैन ले लें, जो रिमोट से ऑपरेट होते हों।
वहीं दूसरा विकल्प है अपने पुराने नॉर्मल फैन को ही स्मार्ट फैन में बदलना। हालांकि इसके लिए आपको कुछ डिवाइस खरीदने होंगे। जिसमें आप वाईफाई या आईआर ब्लास्टर सपोर्ट रिमोट कंट्रोल स्विच फॉर लाइट खरीदें और पंखे के साथ इंस्टॉल करें। आप इसे रिमोट से या वॉइस असिस्टेंट से भी ऑपरेट कर सकती हैं।
थर्मोस्टेट : घर का तापमान रखेगा सेट
घर को आधुनिक लुक और फील देने के लिए आप थर्मोस्टेट भी लगवा सकती हैं। यह आपके घर के तापमान के बारे में बताता है और घर को काफी एलिगेंट लुक देता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप इससे एसी के तापमान को ऑपरेट कर सकती हैं। इसके लिए आप मैन्युअल के साथ ही गूगल असिस्टेंट की मदद भी ले सकती हैं।
स्मार्ट कर्टेन : नाचेंगे परदे
स्मार्ट हॉम की नई पहचान है, स्मार्ट कर्टेन। इन्हें ऑटोमेटिक या मोटराइज्ड कर्टेन भी कहते हैं। इन्हें आप आपने इशारों पर यानी निर्देशों के अनुसार खोल या बंद कर सकती हैं। इसके अलावा आप अपने पुराने पदों को भी स्मार्ट कर्टेन्स में बदल सकती हैं। इसके लिए बस आपको अपने पर्दों पर मोटराइजेशन सिस्टम लगाना होगा।













