सूरजपुर: दिनांक 28.01.2022 को रामानुजनगर निवासी फोटो स्टूडियों दुकान संचालक विकास सिंह ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 जनवरी के रात्रि में दुकान बंद कर घर चला गया दूसरे दिन सुबह दुकान खोला तो देखा कि दुकान के छप्पर को तोड़कर दुकान में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कैमरा एवं नगदी रकम 400 रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया गया।
एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर संदेही रामानुजनगर निवासी अमरजीत राजवाड़े व विवेक देवांगन को पकड़ा। पूछताछ पर दोनों ने दुकान का छप्पर तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किए गए निकोन कंपनी का कैमरा कीमत 12 हजार रूपये एवं 200 रूपये नगद जप्त कर दोनों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विकेश तिवारी, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा व पुलिस टीम सक्रिय रही।
छप्पर फाड़ कर दुकान से चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही
Related Posts
Add A Comment