नई दिल्ली। यहां एक 20 साल की लड़की का कथित रूप से अपहरण किया गया और फिर उसके साथ भरी भीड़ में बदसलूकी की गई है। आरोप है कि इस महिला के साथ कथित रूप से गैंगरेप किया गया है। उसका अपहरण करने के बाद उसके बाल काटे गए।
इतना ही नहीं, उसके चेहरे पर कालिख पोती गई, चप्पलों की माला पहनाई गई और उसे गलियों में घुमाया गया। जब महिला की छोटी बहन ने पुलिस को कॉल किया तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महिला को बचाया। महिला की काउंसलिंग की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर गैंगरेप और दूसरी धाराओं के तहत FIR दर्ज की है और महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में चार महिलाओं को ही गिरफ्तार किया है और आगे कुछ और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भड़क गई हैं। उन्होंने पीड़िता से मुलाकात करके उससे बातचीत की और मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
मालीवाल ने एक ट्वीट कर कहा कि ‘कस्तूरबा नगर में 20 साल की लड़की का अवैध शराब बेचने वालों द्वारा गैंगरेप किया गया, उसे गंजा कर, चप्पल की माला पहना पूरे इलाक़े में मुंह काला करके घुमाया।