*भोपाल:-* हिंदुस्तान में साल 2023 के शुरुआती 6 महीनों की तुलना में दूसरी छमाही में मुसलमान विरोधी हेट स्पीच नफरत वाले भाषण में 62 फीसदी इजाफा हुआ है. यह खुलासा अमेरिका के वॉशिंगटन में इंडिया हेट लैब रिसर्च ग्रुप की रिपोर्ट के जरिए हुआ है. सोमवार को शोध समूह की ओर से बताया गया कि इजरायल और गाजा के बीच छिड़ी जंग ने आखिर के 3 महीनों में भारत में मुस्लिमों के खिलाफ होने वाले नफरती भाषण को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. इंडिया हेट लैब ने पाया कि 2023 में देश में 668 हेट स्पीच दी गईं, जिनमें मुसलमानों को निशाना बनाया गया. इनमें 255 घटनाएं शुरुआती 6 महीनों में दर्ज हुईं, जबकि 413 घटनाएं दूसरी छमाही में देखने को मिलीं. रोचक बात है कि 75 फीसदी या 498 ऐसी घटनाएं उन राज्यों में देखने को मिलीं, जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उसी पार्टी के फायरब्रांड नेता माने जाते हैं. मुस्लिमों के खिलाफ सबसे अधिक हेट स्पीच की घटनाएं महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में दर्ज की गईं. *मुस्लिमों के खिलाफ कहां कितने दर्ज किए गए हेट स्पीच की घटनाएं?*हेट स्पीच के कुल मामले – 668बीजेपी शासित सूबों में – 453गैर-बीजेपी शासित सूबों में – 170राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में – 37केंद्र शासित प्रदेशों में – 8इजरायल-हमास की जंग के चलते भी कुछ ने उगला जहर! लोकसभा चुनाव 2024 से कुछ महीने पहले आई आईएचएल की रिपोर्ट की मानें तो 7 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2023 इसी दौरान फिलिस्तीन के इस्लामिक समूह हमास ने इजरायल पर हमला किया था और इसके बाद इजरायल के पलटवार के बाद गाजा पट्टी में तनाव और विवाद बढ़ गया था के बीच भारतीय मुसलमानों के खिलाफ 41 हेट स्पीच की घटनाएं दर्ज की गईं और इन मामलों में जंग का जिक्र किया गया था.*…तो UN के हिसाब से यह है हेट स्पीच की परिभाषा*रिसर्च ग्रुप की ओर से यह भी कहा गया कि उसने नफरती भाषण के लिए संयुक्त राष्ट्र यूएन की परिभाषा का इस्तेमाल किया है, जो कि इस प्रकार है: धर्म, जातीयता, राष्ट्रीयता, नस्ल या लिंग सहित विशेषताओं के आधार पर किसी व्यक्ति या समूह के प्रति पूर्वाग्रहपूर्ण या भेदभावपूर्ण भाषा ही हेट स्पीच है.*किस आधार पर IHL ने सामने रखा है यह डेटा?*आईएचएल ने बताया कि ये जानकारियां तब सामने आईं जब उसकी ओर से हिंदू राष्ट्रवादी समूहों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखी गई. रिसर्च ग्रुप ने इस दौरान सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हेट स्पीच से जुड़े वेरिफाइड वीडियो को देखा-समझा और भारतीय मीडिया के जरिए आई घटनाओं को कंपाइल किया था।













