*भोपाल:-* जामिया मिलिया इस्लामिया में दाखिले के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है. जिसके लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं. छात्र-छात्राएं 30 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स प्रत्येक प्रोग्राम के लिए बस एक फॉर्म भरें. छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि एक से अधिक फॉर्म भरेंगे तो उन्हें रद्द कर दिया जाएगा. जामिया मिलिया इस्लामिया में दाखिले के लिए एग्जाम 25 अप्रैल 2024 को आयोजित होगी। जामिया मिलिया इस्लामिया में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए प्रोसेस चल रही है. संस्थान में रेगुलर कोर्स के साथ-साथ बीडीएस और बीटेक, बीआर्क सहित कई कोर्सों के लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है. छात्रों का दाखिला सीयूईटी, जेईई एंट्रेंस एग्जाम व अन्य राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर होगा. यूनिवर्सिटी ने कहा है कि जेईई, एनएटीए और सीयूईटी की तरफ से प्रशासित परीक्षणों की आवश्यकता वाले पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म संबंधित एजेंसियों द्वारा परिणाम घोषित करने के दस दिन बाद जारी होंगे. प्रवेश परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को इंटरव्यू भी देना होगा.जामिया मिलिया इस्लामिया में बीटेक कोर्स में दाखिले जेईई मेन 2024 में छात्र की रैंकिंग के आधार पर होगा. उधर, बीआर्क में एडमिशन नाटा 2024 के जरिए होगा. बैचलर इन डेंटल साइंस में छात्रों को एडमिशन नीट 2024 NEET 2024 की मेरिट के आधार पर होगा.*कैसे करें रजिस्ट्रेशन*स्टेप 1: पंजीकरण करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाएं.स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर जेएमआई प्रवेश 2024 सेक्शन पर जाएं.स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना ईमेल पता, फोन नंबर, स्कैन की गई तस्वीर और स्कैन किए गए सिग्न प्रदान करके पंजीकरण करें.स्टेप 4: अब उम्मीदवार सभी डिटेल्स दर्ज करें.स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.स्टेप 8: अब छात्र आवेदन पत्र को प्रिंट निकाल लें।













