नई दिल्ली : पेट यानी पालतू जानवरों रखने का शौक नया नहीं है. सदियों से इंसानों को जानवरों की तरह पाला है और उनका इस्तेमाल अपने हिसाब से किया है. कुत्ते को सुरक्षा के लिए पाला तो गाय, भैंस या बकरी को दूध के लिए. पर कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं, जिन्हें लोग पालते तो हैं, पर उन्हें पाला नहीं जाना चाहिए.
ऐसा हमारा नहीं, एक जानवरों के डॉक्टर का कहना है. ब्रिटेन के इस डॉक्टर ने बताया कि वो कभी इन 5 जानवरों को पालतू क्यों नहीं बनाना चाहते. उनका कारण जान लेंगे, तो आप भी नहीं पालेंगे. डेली स्टार के अनुसार इस डॉक्टर का नाम बेन है.
तोते- शख्स ने कहा कि तोतों को अगर आप पाल रहे हैं तो आपको अपने घर में नॉन स्टिक पैन नहीं रखने चाहिए. वो इसलिए क्योंकि नॉन स्टिक फैन जब गर्म हो जाते हैं तो उसमें से एक गैस निकलती है, जो तोते के लिए जहरीली साबित होती है. इसके अलावा तोतों को कैद रखना ठीक नहीं होता, क्योंकि वो रेन फॉरेस्ट्स में आजाद घूमना पसंद करते हैं.
चूहा- दूसरे नंबर पर है चूहा. बेन ने बताया कि चूहे का जीवनकाल 2 या ज्यादा से ज्यादा 3 साल का होता है. इस वजह से किसी पालतू जीव को साथ रखना और फिर उसके बाद उससे मोह हो जाना तब ज्यादा दुख देता है, जब वो जल्द ही आपको छोड़कर चला जाए. इसके साथ ही ये गंदगी भी काफी फैलाते हैं.
खरगोश- बेन का कहना है कि खरगोश अच्छे पालतू जानवर नहीं होते, खासकर तक जब घर में बच्चे हों. ये शिकार होने वाली प्रजाति है, इस वजह से वो बेहद कमजोर महसूस करते हैं और कभी ज्यादा पकड़े जाना या प्यार करना पसंद नहीं करते हैं. कई बार वो ऊंचाई से गिर जाते हैं और उनके कमजोर पैर टूट जाते हैं. उनकी मौत भी जल्दी हो सकती है.
बंदर- आपने मदारियों को बंदर पाले देखा होगा, पर आपने क्या आम लोगों को घर में बंदर पाले देखा है? इंग्लैंड में करीब 5000 बंदरों को पालतू की तरह पाला जाता है. बंदर काफी समझदार जीव होते हैं जो जंगली होना पसंद करते हैं. ऐसे में उनकी जरूरतों को घर में रखकर नहीं पूरा किया जा सकता. कई बार बंदर काफी उग्र भी हो जाते हैं.
फेरेट- ये नेवले की प्रजाति का एक जीव होता है. इसे पालने के लिए भी बेन ने पूरी तरह से मना किया. ये काफी बदबू करते हैं और तीव्र तरीके से काटते हैं. इन्हें काफी खुले जगह की जरूरत होती है. ये बंद जगहों पर आसानी से नहीं रह पाते।