नई दिल्ली : अगर आप वाशिंग मशीन में कपड़ा धुलने के बाद उनके साफ न होने की वजह से परेशान रहती हैं, तो अपनाएं ये हैक।
आधुनिक समय में अधिकतर लोगों के घरों में कपड़े धुलने के लिए वाशिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। मशीन में कपड़ा धुलने के बाद अक्सर लोग कपड़े की सफाई को लेकर परेशान रहते हैं । खास तौर से सफेद कपड़ों को वाशिंग मशीन में धुलना एक बड़ा टास्क होता है। ज्यादातर लोगों मशीन में कपड़े को धुलने को लेकर यह कहते हैं कि उसमें कपड़े के कलर और कफ अच्छे से साफ नहीं होते हैं। शर्ट का कलर और कफ साफ न होने की वजह से उन्हें बिना दोबारा धुले पहनने वाला नहीं।
इसके अलावा जब हम मशीन में कई कपड़ों को एक साथ डाल देते हैं तो उसमें रंग लगने का डर लगा रहता है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल आता है कि ऐसा क्या किया जाए जिससे इस परेशानी का हल निकाला जा सके। इस आर्टिकल में आज हम आपको सफेद कपड़े और अलग-अलग रंग वाले कपड़े को धोते समय किन बातों रखें उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
वॉशिंग मशीन में कैसे साफ करें सफेद कपड़े
मशीन में कपड़े डालने से पहले यह देख लें कि मशीन साफ है या नहीं।
सफेद रंग के कपड़े को धुलते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि उनके साथ किसी और के रंग के कपड़े न डालें।
अगर कपड़े पर पहले से कोई दाग लगा है तो उसे हाथ से साफ करने की कोशिश करें।
वाशिंग मशीन कपड़े पर मौजूद हल्की गंदगी को साफ करने में सहायक होती है। ऐसे में आप ज्यादा गंदे कपड़े को पहले हाथ से साफ करें।
हल्के रंग वाले कपड़े के साथ दूसरे गहरे रंग के कपड़े न मिलाएं।
सफेद कपड़ा धुलते समय कलर वाले डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें।
कपड़े पर मौजूद दाग को साफ करने के लिए एक कटोरी में 2 स्पून विनेगर और 2 स्पून बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें।
अब इस मिश्रण को नॉर्मल पानी में मिलाकर सफेद कपड़े को अलग और रंग वाले कपड़े को डालकर कुछ देर भीगने के लिए छोड़दें।
इस प्रोसेस को करने के बाद ब्रश की मदद से रगड़ते हुए साफ करें













