*बांग्लादेश:-* मालदीव की तर्ज पर बांग्लादेश में भी भारत के खिलाफ विरोध की लहर देखी जा रही है. यहां की विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रही है. विपक्ष के लगातार हमलावर रुख को देखते हुए बांग्लादेश की मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अब करारा जवाब दिया है. उनका कहना है जो लोग भारतीय उत्पादों की लगातार विरोध कर रहे हैं वे लोग पहले अपनी पत्नियों की साड़ियां जलाकर दिखाएं. यही नहीं बांग्लादेशी महिला पीएम ने विपक्षी नेताओं से सवाल भी किया है. उनका कहना है कि पहले वह यह बताएं कि उनकी पत्नियों के पास मौजूदा समय में कितनी भारतीय साड़ियां हैं और उन्होंने अबतक इनमें क्यों आग नहीं लगाई है. शेख हसीना ने अपनी पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मेरा सवाल है कि उनकी पत्नियों के पास कुल कितनी भारतीय साड़ियां हैं? वे अपनी पत्नियों की साड़ियों को लेकर उसमें आग क्यों नहीं लगा रहे हैं. मेरा बीएनपी के नेताओं से सवाल है.’ पीएम शेख हसीना यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा कि जब बीएनपी सत्ता में थी तब इनकी पत्नियां साथ में भारतीय दौरे पर जाया करती थीं. इस दौरान वह वहां से बहुत सारी साड़ियां खरीदकर लाती थीं. उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमारे विपक्षी नेताओं के घर में भारतीय मसाले इस्तेमाल नहीं होते हैं? बता दें भारत से बांग्लादेश काफी मात्रा में मसाले भेजे जाते हैं. इसमें लहसुन, प्याज अदरक और कई प्रकार के गरम मसाले शामिल हैं.शेख हसीना की तरफ से यह बयान बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेता रुहुल कबीर रिजवी के बयान के बाद आया है. हाल ही में रिजवी ने भारतीय उत्पादों का बांग्लादेश में बहिष्कार का आह्वान किया है.