नई दिल्ली : लोग अपनी सुविधा के लिए बाइक-कार खरीदते हैं ताकि उनका समय बच सके और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से उन्हें सफर न करना पड़े। बात अगर कार की करें तो इसमें हमें कई तरह की सुविधा मिलती है। गर्मी, बारिश और ठंड से बचने की सुविधा, लंबे सफर पर हम कार ले जा सकते हैं आदि। पर क्या आप जानते हैं कि दिन के मुकाबले रात में कार से सफर करना थोड़ा मुश्किल होता है? अगर नहीं तो आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि रात के समय हमारी एक छोटी सी लापरवाही हादसे का कारण बन सकती है। इसलिए जब भी आप रात के समय कार चलाएं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। तो चलिए बिना देरी के जानते हैं ये कौन सी बातें हैं जो रात को कार चलाते समय हमें ध्यान रखनी चाहिए। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
रात में कार चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान:-
हाईबीम से बचें
आमतौर पर ये देखने को मिल जाता है कि लोग अपनी गाड़ी को हाईबीम पर चलाते हैं। ऐसा करने से बचें क्योंकि जब आप हाईबीम लाइट पर कार चलाते हैं तो इससे सामने से आने वाली गाड़ी के ड्राइवर की आंखों पर तेज रोशनी पड़ती है और उसे आगे के रास्ते का अंदाजा नहीं लग पाता है। ऐसे में ये किसी हादसे का कारण बन सकता है। इसलिए लो बीम का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प हो सकता है।
इंडिकेटर का इस्तेमाल जरूरी
वैसे तो हम जब भी कहीं दाएं या बाएं अपनी गाड़ी को मोड़ें तो हमें इंडिकेटर का इस्तेमाल करना चाहिए। पर रात के समय तो खासतौर पर इंडिकेटर जलाने चाहिए। आप जब भी कट लें, तो ऐसा करें जिससे पीछे से आ रही गाड़ी को पता चल जाता है कि आप मुड़ने वाले हैं। अगर आप बिना इंडिकेटर दिए मुड़ते हैं, तो इससे दुर्घटना हो सकती है।
उचित दूरी बनानी जरूरी
ध्यान रखें कि आप जब भी गाड़ी चलाएं तो अपनी कार की सामने वाले वाहन से उचित दूरी बनाकर रखें, ताकि अगर सामने वाली गाड़ी ब्रेक मारे तो आप भी आराम से रूक सके। अगर आप उचित दूरी नहीं रखते हैं और सामने वाली गाड़ी ब्रेक मारती है तो हो सकता है कि आप दुर्घटना का शिकार हो जाएं।
स्पीड लिमिट को नजरअंदाज न करें
दिन के मुकाबले गाड़ियां रात को काफी तेजी से चलती हैं और वो भी खासतौर पर हाइवे पर, लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। जहां जितनी स्पीड लिमिट तय हो उसी हिसाब से चलें जिससे आप चालान से बच सकेंगे और दुर्घटना से भी। इसलिए स्पीड लिमिट में ही चलना बेहतर विकल्प हो सकता है।