बलौदाबाजार : किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है.इसके लिए समय-समय पर किसानों के लिए जरुरी दिशा निर्देश जारी होते हैं.मौजूदा समय में डिजिटल क्रांति को देखते हुए किसानों को भी अपग्रेड किया जा रहा है. इसके तहत छत्तीसगढ़ कृषि विभाग डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत कृषक पंजीयन अनिवार्य किया है.इस नई पहल के तहत किसानों को यूनिक आईडी नंबर मिलेगा.जिसे फॉर्मर आईडी या किसान कार्ड के नाम से जाना जाएगा.इस यूनिक कार्ड के सहारे किसान सरकारी योजनाओं के साथ ही अनुदान भी प्राप्त कर सकेंगे.
बलौदाबाजार में किसानों ने करवाया पंजीयन : बात यदि बलौदाबाजार जिले की करें तो अब तक 1 लाख 30 हजार पंजीकृत किसानों में से 76 हजार किसानों का पंजीयन पूरा हो चुका है. प्रशासन ने शेष किसानों से शीघ्र पंजीयन कराने की अपील की है, ताकि वे किसी भी योजना से वंचित न रह जाएं.बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के मुताबिक प्रशासन का उद्देश्य ये सुनिश्चित करना है कि जिले का प्रत्येक किसान सरकार की योजनाओं और सुविधाओं से जुड़ सके.
फार्मर आईडी किसानों के लिए कितनी फायदेमंद ।इसी दिशा में फार्मर आईडी (किसान कार्ड) एक महत्वपूर्ण कदम है. किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए ग्राम पंचायतों, CSC केंद्रों और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (PACS) में विशेष पंजीयन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. हमारी अपील है कि सभी किसान जल्द से जल्द पंजीयन कराएं और योजनाओं का लाभ लें- दीपक सोनी,कलेक्टरप्रशासन की किसानों से अपील : कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि हम जिले के 100% किसानों को पंजीकृत करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. यदि कोई किसान अभी तक पंजीयन से वंचित है, तो जल्द से जल्द नजदीकी केंद्र में जाकर पंजीयन कराएं. सरकार की हर योजना का लाभ लेने के लिए यह अनिवार्य है. कलेक्टर के मुताबिक कृषि विभाग और राजस्व विभाग मिलकर इस कार्य को सफल बनाने में जुटे हैं.
जिले के पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और CSC संचालक किसानों को पंजीयन प्रक्रिया में सहायता कर रहे हैं.क्या होती है फार्मर आईडी ?: फार्मर आईडी (किसान कार्ड) किसानों के लिए एक डिजिटल पहचान है, जो आधार से लिंक होती है. इससे किसानों को कई तरह के लाभ मिलेंगे.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना – सीधे बैंक खाते में 6,000 रुपये वार्षिक सहायता.किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) आवेदन – कम ब्याज दर पर कृषि ऋण की सुविधा.फसल बीमा योजना – प्राकृतिक आपदाओं में नुकसान की भरपाई.खाद-बीज सब्सिडी – सरकारी सब्सिडी का सीधा लाभ.डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजनाएं – बिना बिचौलियों के सीधे खाते में राशि हस्तांतरण.किसान आईडी का उपयोग ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन करके अपनी योजना की स्थिति जानने और आवेदन करने के लिए भी कर सकते हैं.किसान कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्डबैंक पासबुकजमीन से जुड़े दस्तावेज (B1, P-II)किसानों ने पहल का किया स्वागत : किसान संगठन नेता नवीन वर्मा के मुताबिक ये एक अच्छी पहल है, लेकिन पंजीयन प्रक्रिया को और सरल बनाने की जरूरत है. कुछ किसानों को अभी भी तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं.
वहीं किसान संतोष ध्रुव के मुताबिक हमें फार्मर आईडी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन अब हमें इसका महत्व समझ में आ रहा है. हम भी जल्द से जल्द पंजीयन कराएंगे.कहां करें पंजीयन ?✅ लोक सेवा केंद्र (CSC)✅ ग्राम पंचायत✅ प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति (PACS)✅ कृषि विभाग के शिविरहम पूरी तरह से किसानों की सहायता के लिए तैयार हैं. हमारा प्रयास रहेगा कि हर किसान को उसका कार्ड जल्द मिले-परमेश्वर जायसवाल,CSC केंद्र संचालककैसे करवाएं पंजीयन ?:किसान नजदीकी CSC केंद्र या पंचायत कार्यालय में जाकर अपने दस्तावेज जमा करें.ऑनलाइन आवेदन के बाद फार्मर आईडी नंबर जारी किया जाएगा.किसान इसे SMS या प्रिंट फॉर्म में प्राप्त कर सकते हैं.