रीवा। बनकुइयां सर्किल में सैंकड़ों स्टोन क्रेशर संचालित हैं जिनके विरुद्ध एनजीटी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बत्तीस स्टोन क्रेशरों को पूर्णतः बंद करा दिया लेकिन उसके बाद भी कुछ स्टोन क्रेशर अवैध रूप से संचालित हैं जो सीमेंट कंपनी के खदान क्षेत्र से अवैध रूप से खनिज पत्थर की निकासी कर गिट्टी बना रहे हैं जिनकी खनिज सामग्री यू पी तक पहुंच रही है।
अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की सोनरा खदान क्षेत्र नंबर 11 में अवैध रूप से पत्थर तुड़ाई का काम राम कलेश केवट नरौरा का कम्प्रेसर ट्रैक्टर कर रहा था जिसे जप्त कर चालानी कार्यवाही की गई। इसी दौरान रास्ते में खनिज पत्थर लोड हाइवा क्रमांक एम पी 19HA3224 मिला जिसके पास पिटपास परमिट वगैरह कुछ भी कागजात नहीं थे चालक ने बताया कि उक्त हाइवा आदित्य नारायण सिंह का आदित्य स्टोन क्रेशर के लिए पत्थर की ढुलाई का कार्य करता है जिसके संचालक आशुतोष सिंह है जो अपने राजनैतिक रसूख के चलते अवैध खनिज पत्थर निकासी कर पिछले कई वर्षों से स्टोन क्रेशर संचालित करते आ रहे हैं।
नौबस्ता पुलिस ने जब हाइवा में लोड खनिज पत्थर के संबंध में पूंछतांछ कर जानकारी ली तो हाइवा चालक राम कृपाल कोल ने बताया कि कोई कागजात नहीं है। उसके बाद स्टोन क्रेशर संचालक आशुतोष सिंह ने राजनैतिक रसूख का दबदबा बनाकर हाइवा छोड़े जाने का दबाव पुलिस पर बनाने लगा लेकिन पुलिस ने जप्ती के साथ ही चालानी कार्यवाही की प्रक्रिया पूर्ण कर ली थी जिससे हाइवा के लिए न्यायालय की शरण में ही जाना पड़ेगा। इस तरह पिछले कई वर्षों से लगातार अवैध खनिज निकासी करते हुए खनिज पत्थर की चोरी कर शासन के रॉयल्टी राजस्व को चूना लगाते रहने के कारण अब न्यायालय से भी राजसात की कार्यवाही होना संभावित है सामान्य रूप से जुर्माने के साथ हाइवा मिल पाना संभव नहीं है।
नौबस्ता पुलिस चौकी प्रभारी मनोज गौतम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समय-समय पर वाहनों की जांच पड़ताल की कार्यवाही की जाती है उसी तारतम्य में जांच के दौरान हाइवा खनिज पत्थर परिवहन करते पाया गया जांच के दौरान उसके पास खनिज से संबंधित कोई भी कागजात नहीं थे इसीलिए जप्ती की कार्यवाही की जाकर हाइवा को पुलिस चौकी में खड़ा कराया गया है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि खनिज विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में इस तरह खनिज संपदा की लूट मची है पुलिस ने इस तरह की कार्यवाही कर खनिज माफिया के हौसलों को ध्वस्त करने का प्रसंसनीय कार्य किया है।