मध्यप्रदेश. एसटीएफ प्रमुख विशेष पुलिस महानिदेशक श्री विपिन कुमार माहेश्वरी द्वारा आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु प्रदेश में लंबे समय से फरार ईनामी/स्थाई वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है
उक्त निर्देश के परिपालन में एसटीएफ जबलपुर ने 5000/- रूपये के थाना कोतवाली रीवा के एन.डी.पी.एस. एक्ट के अपराध में फरार आरोपी महिला को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली रीवा पुलिस के सुपुर्द किया गया । आरोपी महिला एवं उसके अन्य साथी राका उर्फ राजपूत लोनिया के विरूद्ध नशीली गोलियां अवेध रूप से कब्जे में रखकर बेचने पर थाना कोतवाली रीवा में अप.क्रं. 433/23 धारा 8, 21, 22 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी राका उर्फ राजपूत लोनिया को मौके पर गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध चालान, माननीय न्यायालय में पेश किया गया था । आरोपी महिला मौके से फरार हो गयी थी, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा द्वारा 5000/- रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी । आरोपी महिला घटना दिनांक से फरार चल रही थी ।
दिनांक 21/9/2023 को एसटीएफ जबलपुर को जरिए मुखबिर, आरोपी महिला के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ जबलपुर श्री राजेश सिंह भदौरिया द्वारा निरीक्षक गनेश सिंह ठाकुर को टीम गठित कर आरोपी की पतारसी हेतु आदेशित किया गया था, जिस पर उप निरीक्षक रघुवीर सिंह सरोते के नेतृत्व में टीम गठित की गई । एसटीएफ जबलपुर टीम द्वारा आरोपी महिला की पतारसी घेराबंदी कर पकड़ा जाकर थाना कोतवाली रीवा पुलिस के सुपुर्द किया गया । उक्त आरोपी महिला की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक रघुवीर सिंह सरोते, आरक्षक राजन पाण्डेय, ओम प्रकाश अग्निहोत्री, प्रभात बघेल, आनंद पाण्डेय, गोविंद सूर्यवंशी एवं महिला आरक्षक खुशबू तिवारी थाना सिविल लाईन रीवा की सराहनीय भूमिका रही है।
इसी प्रकार दिनांक 22/09/2023 को थाना देवलोंद जिला शहडोल के अपराध क्रमांक 131/2020 धारा 420, 34 भा0द0वि0 के प्रकरण में फरार आरोपी जसवंत पारदी पिता लिस्टर पारदी निवासी छिदहा टोला खन्नाबंजारी थाना बरही जिला कटनी को मुखबिर सूचना के आधार पर जबलपुर एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार कर थाना देवलोंद के सुपुर्द किया गया। फरियादी नन्दलाल सोनी द्वारा थाना देवलोंद जिला शहडोल में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 04/07/2020 को ग्राम शेजहरि थाना देवलोंद के जंगल में लिस्टर पारदी एवं उसके पुत्र जसवंत पारदी द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ नकली सोना बेचकर धोखाधडी पूर्वक 2.10 लाख रूपये ले लिये । रिपोर्ट पर थाना देवलोंद जिला शहडोल में उक्त अपराध धारा का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी लिस्टर पारदी को दिनांक 10/07/2020 को देवलोंद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । आरोपी जसवंत पारदी घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय शहडोल द्वारा राशि 5,000/- रू0 के ईनाम की राशि उद्धघोषणा की गई थी। हउक्त आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक रघुवीर सिंह सरोते, आरक्षक राजन पाण्डेय, ओम प्रकाश अग्निहोत्री, प्रभात बघेल, आनंद पाण्डेय, गोविंद सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही है।