भोपाल:- राजधानी भोपाल में आयुष विभाग के होम्योपैथिक स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर बीते पांच दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। इसके पहले इन्होंने अपनी मांगों को लेकर आयुष विभाग, आयुष मंत्री से मुलाकात की थी। लेकिन किसी भी तरह का सकारात्मक आश्वासन न मिलने के बाद ये सभी 29 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
कॉलेज के छात्र-छात्राएं, इंटर्न, गृह चिकित्सक, पीजी स्कॉलर्स प्रदर्शन में शामिल हैं।पिछले 10 दिनों से वे धरना प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन मांगों को लेकर सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने अब भूख हड़ताल शुरू कर दी है। करीब साढ़े चार सौ छात्र-छात्राएं, आयुष डॉक्टर, इंटर्न आदि परिसर में मौजूद हैं।
मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत लोक सेवा आयोग द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के लिए प्रतिवर्ष नए पदों को प्रतिवर्ष उपाधि प्राप्त करने वाले स्नातक एवं स्नाकोत्तर अध्ययेताओं के सम्मिलित अनुपात में नवीन पदों को सृजित किया जाए। साथ ही नगर निगम, पुलिस, वन, जेल आदि विभागों में प्रतिवर्ष भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा आयोजित कराई जाए।