नेशनल मेडिकल कमीशन ने नीट यूजी 2024 सिलेबस में कुछ बदलाव किया है। देश भर के सरकारी और निजी मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग कॉलेजों में संचालित होने वाले स्नातक स्तरीय कोर्सेस में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यूजी 2024 का आयोजन किया जाएगा। एजेंसी ने इस प्रवेश परीक्षा की निर्धारित तिथि 5 मई 2024 की घोषणा हाल ही में जारी एग्जाम कैलेंडर के माध्यम से की थी। इसके बाद अब राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने नीट यूजी 2024 सिलेबस को जारी कर दिया गया है।
बता दें कि नेशनल मेडिकल कमीशन ने नीट यूजी 2024 सिलेबस में कुछ बदलाव किया है। 2024 में होने वाली नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार इसी वेबसाइट पर एग्जाम डेट और रिवाइज्ड सिलेबस चेक कर सकते हैं। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने नीट यूजी 2024 सिलेबस को जारी कर दिया गया है।