राजनांदगाव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले में भाजपा के अंदर खाने में टिकट को लेकर पार्टी में बगावत शुरू हो गयी हैं। भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने पार्टी को छोड़कर निर्दलीय रूप से नामांकन पत्र दाखिल किया है।
जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर डोंगरगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन जब उन्हें पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिया गया तो उन्होंने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। जिसको लेकर आज वे राजनांदगाव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया है। आपको बता दें कि, राजेश श्यामकर भाजपा के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं, और वे डोंगरगढ़ टिकट को लेकर अपनी दावेदारी भी पेश कर चुके थे, जिसके बाद अब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।