भोपाल। हर महीने के आखिरी रविवार को पीएम मोदी देशवासियों से मन की बात करते है। इसी कड़ी में आज यानी 29 अक्टूबर को पीएम अपने मन की बात प्रोग्राम के जरिए देशवासियों से बात करेंगे। पीएम मोदी के मन की बात का यह 106वां एपिसोड होगा। इस कार्यक्रम को सुबह 11 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा।
ऐसा माना जा रहा है कि इस एपिसोड में पीएम राम मंदिर निर्माण और दिवाली को लेकर चर्चा कर सकते हैं। इससे पहले, 24 सितंबर को टेलिकास्ट हुए 105वें एपिसोड में पीएम ने चंद्रयान, G20, जर्मनी की 21 साल की दृष्टिहीन कैसमी का भारतीय संगीत से प्रेम सहित अन्य मुद्दों पर बात की थी।











