राजस्थान:- राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने 5 प्रत्याशियों को के नाम का ऐलान किया है। सवाई माधोपुर से बसपा ने ब्रह्म सिंह गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया है। BSP ने सूरतगढ़ से महेंद्र भादू और राजयसिंहनगर से जसप्रीत कौर को मैदान में उतारा है। हवामहल विधानसभा सीट से बसपा ने करुणा पराश को टिकट दिया है जबकि लालसोट से द्वारिका प्रसाद को मौका दिया है।
देखे लिस्ट…












