दुर्ग। पहले चरण के चुनाव में मतदाताओं को साधने राष्ट्रीय नेताओं का धुआंधार दौरा जारी है। बस्तर को साधने के लिए चार नवंबर को प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य बड़ी राजनीतिक हस्तियां चुनावी सभाओं में हिस्सा लेंगी। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री मोदी रायपुर पहुंच गए है। एयरपोर्ट पर दिग्गजों ने स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी दुर्ग शहर के लिए रवाना हो गए। वे यहां सभा को संबोधित करेंगे, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डोंगरगांव व कांकेर में और राहुल गांधी जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार में जुटेंगे। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को रतलाम में भी रैली को संबोधित करेंगे। वे दोपहर 2.45 बजे रतलाम के बंजली ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद दोपहर 3.45 बजे प्रधानमंत्री रतलाम से रवाना होंगे।











