अहमदाबाद : विराट कोहली का बड़ा विकेट ऑस्ट्रेलिया को मिल गया है. कोहली ने 54 रन बनाए. कोहली ने 63 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए. कोहली को पैट कमिंस ने बोल्ड किया. 28.3 ओवरों में भारत का स्कोर चार विकेट पर 148 रन है. रवींद्र जडेजा 0 और केएल राहुल 37 रन पर खेल रहे हैं।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं. भारतीय टीम लगातार दस मैच जीतकर फाइनल मैच में उतरी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार आठ मैच जीते हैं।
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था. भारत की निगाहें तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर है. टीम इंडिया 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. वहीं, कंगारू टीम वनडे वर्ल्ड कप में 5 बार खिताब जीती है।