*पंजाब:-* लोहड़ी का पर्व एक बहुत ही शुभ पर्व माना गया है. साल 2024 में लोहड़ी 14 जनवरी, रविवार के दिन मनाई जाएगा. लोहड़ी सिख और पंजाबी समुदाय का अहम पर्व है.इस पर्व को खास तौर पर शादी होने बाद नव विवाहित जोड़े की पहली लोहड़ी और नवजात शिशु की पहली लोहड़ी सिख और पंजाबियों में बहुत धूम-धाम से मनाई जाती है.इस पर्व को खास तौर पर शादी होने बाद नव विवाहित जोड़े की पहली लोहड़ी और नवजात शिशु की पहली लोहड़ी सिख और पंजाबियों में बहुत धूम-धाम से मनाई जाती है.नव-विवाहित जोड़ा शादी के बाद पहली लोहड़ी को अपने पूरे परिवार के साथ मनाता है. लोहड़ी के दिन अग्नि के फेरे लिए जाते हैं और अच्छे जीवन की शुरुआत के लिए दुआ और बड़ों का आशीर्वाद लिया जाता है.नव-विवाहित जोड़ा शादी के बाद पहली लोहड़ी को अपने पूरे परिवार के साथ मनाता है. लोहड़ी के दिन अग्नि के फेरे लिए जाते हैं और अच्छे जीवन की शुरुआत के लिए दुआ और बड़ों का आशीर्वाद लिया जाता है.लोहड़ी के दिन नव विवाहित जोड़ा या बच्चा जिसकी पहली लोहड़ी है वो काले रंग के कपड़े ना पहने, इन कपड़ों से विशेष तौर पर दूरी बना कर रखें. लोहड़ी का दिन पवित्र और शुभ दिन होता है. इस दिन जिस की भी लोहड़ी मनाई जाती है उसे पूजा करनी पड़ती है, तो पूजा के कार्य में काले कपड़ों से दूरी बनाकर रखें.लोहड़ी के दिन नव विवाहित जोड़ा या बच्चा जिसकी पहली लोहड़ी है वो काले रंग के कपड़े ना पहने, इन कपड़ों से विशेष तौर पर दूरी बना कर रखें. लोहड़ी का दिन पवित्र और शुभ दिन होता है. इस दिन जिस की भी लोहड़ी मनाई जाती है उसे पूजा करनी पड़ती है, तो पूजा के कार्य में काले कपड़ों से दूरी बनाकर रखें.लोहड़ी में पूजा की अग्नि में डालने वाले पॉपकॉर्न को पहले ना खाएं, या जूठा ना करें. झूठी चीजें पूजा में डालना अशुभ माना जाता है. लोहड़ी की अग्नि जलाने के बाद इस अग्नि के 2 फेरे जरुर लें. साथ ही फेरे लेते समय अग्नि में रेवड़ी, गुड़, तिल, मूंगफली जरुर डाले.लोहड़ी में पूजा की अग्नि में डालने वाले पॉपकॉर्न को पहले ना खाएं, या जूठा ना करें. झूठी चीजें पूजा में डालना अशुभ माना जाता है. लोहड़ी की अग्नि जलाने के बाद इस अग्नि के 2 फेरे जरुर लें. साथ ही फेरे लेते समय अग्नि में रेवड़ी, गुड़, तिल, मूंगफली जरुर डाले.











