मध्य प्रदेश:- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य की महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले 5 वर्षों में “लाड़ली बहना योजना” के तहत बहनों को हर माह ₹3000 तक की राशि देना शुरू करेगी. यह ऐलान बैतूल जिले के सारणी के पाथाखेड़ा में आयोजित महिला स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम में किया गया.
पहले मिल रहे थे ₹1000, अब धीरे-धीरे बढ़ेगी राशि
सीएम मोहन यादव ने कहा, “जब चुनाव था, तब हमने बहनों को ₹1000 दिए। पिछले साल यह राशि बढ़ाकर ₹1230 कर दी गई थी और अब यह सिलसिला जारी रहेगा. 5 साल में धीरे-धीरे यह रकम ₹3000 प्रतिमाह तक पहुंचाई जाएगी.” उन्होंने विपक्ष की आलोचना पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस पूछती है पैसे कहां से आएंगे, लेकिन हमारी सरकार बहनों की चिंता करना जानती है.”
महिलाओं के लिए रोजगार की योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लखपति दीदी योजना** के तहत राज्य सरकार भी काम कर रही है. रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्रियों में सरकार ₹5000 और फैक्ट्री मालिक ₹8000 दे रहे हैं, जिससे बहनों को ₹13,000 महीना वेतन मिल रहा है.
शिक्षा और स्वरोजगार को लेकर भी योजनाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में बच्चों के लिए स्कूल, किताबें, साइकिल और स्कूटी सब कुछ मुफ्त में दिया जा रहा है. विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति की सीमा भी ₹1 करोड़ तक की गई है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 464 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.