हरियाणा के नारनौल स्थित अटेली में गुर्जरवास मोड बाइपास के पास नेशनल हाईवे के नजदीक बने एक होटल पर छापा मारकर पुलिस ने दो लोगों को होटल के अंदर शराब पीते हुए पकड़ा है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक व सरकारी स्कूल के हेड मास्टर पर अवैध रूप से होटल में शराब पिलाने का मामला दर्ज किया है।
अटेली के नेशनल हाईवे नंबर 11 के नजदीक गुर्जरवास रोड पर नारनौल बाइपास पर ग्रीन पार्क के नाम से एक होटल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इस होटल का मालिक अटेली के गांव भोड़ी के प्राइमरी स्कूल में कार्यरत हेड मास्टर रामवीर है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रामवीर अपने होटल में लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिलाता है। उसके पास कोई लाइसेंस नहीं है।
शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं दिखा पाए
सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारा तो होटल परिसर के अंदर बैठकर दो आदमी शराब पीते हुए मिले। उनका नाम पता पूछा तो एक का नाम जितेंद्र व दूसरे का नाम कालीचरण बताया। वहीं, मौका पाकर होटल मालिक हेडमास्टर रामवीर होटल छोड़कर भाग गया। पुलिस ने वहां पर शराब पिलाने का लाइसेंस या अन्य कागजात मांगे तो कोई भी लाइसेंस या कागजात नहीं दिखा पाया।
जिस पर पुलिस ने होटल मालिक के अलावा शराब पीते दोनों लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।