दुर्ग: यहां बीते देर रात लगभग 3 बजे 5 बदमाशों ने पेट्रोल पम्प के चैंबर में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा रहा है। पूरा मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।
कृष्णा एनर्जी पेट्रोल पंप सोमवार तड़के 3 बजे रोहित सिंह, सूरज यादव और जयपाल के साथ ड्यूटी पर था। इसी दौरान कार में 5 लोग पेट्रोल भरवाने आए। उन्होंने टंकी फुल करने के लिए बोला, इस पर रोहित ने कहा कि पहले पेमेंट करने की बात कहीं, इतना सुनते ही वो लोग भड़क गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. रोहित वहां से भागते हुए कमरे में घुसने लगा तो कार सवारों ने अंदर घुसकर रोहित और अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट करते हुए तोड़फोड़ भी की। सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ देखा जा सकता है कि पांचों युवकों ने पहले कर्मचारियों से बात की और फिर पेट्रोल न मिलने पर गुंडागर्दी में उतर आए, आरोपी मारपीट के दौरान 30 हजार भी लूटकर ले गए।