रिपोर्टर -जितेश्वर साहू मुंगेली
बरेला -मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत बरेला में सड़क किनारे बनते जा रहा है कचड़े का ढेर । सड़क किनारे फैल रही है गंदगी, बरेला सेमरचुवा मोड के आस पास के गांव वाले और सभी लोग रोड़ के किनारे ही कचड़े को फेक देते है, जिससे वहा पर कचड़े का ढेर जमा हो गया है । जो की प्रकृति और वातावरण को अधिक मात्रा में प्रदूषित कर रहा है, और साथ ही सभी जीव -जंतुओं के लिए मौत का कारण बन गया है, आये दिन गाय व अन्य जीव प्लास्टिक को अपना भोजन समझ कर खा रहे है, जिसका परिणाम सिर्फ मौत ही है।ग्राम के सरपंच से बातचीत के दौरान बताया गया कि ,ग्रामीण को इसके बारे में कई बार मना किया गया है, परन्तु कचड़ा फेकने से बाज नहीं आ रहे हैं। और फिर भी लोग वही कचड़ा फेक देते है अतः यह परिणाम है। यहाँ की गंदगी को जल्द से जल्द साफ किया जाय,नही तो यथा संभव इस गन्दगी के कारण पशु पक्षियों का जान जाना लगभग तय है।