उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सर्ददंश का एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक किसान को सांप ने डस लिया. इतना ही नहीं सांप ने डसने के बाद आधे घंटे तक वहीं बैठ रहा है. जिससे वह किसान निकल नहीं पाया. हालांकि सांप के जाने के बाद परिजनों ने उसे फर्रुखाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई.
पूरा मामला मिर्जापुर थाने के बहेरिया गांव का है. जहां शुक्रवार को रामभजन अपने खेत में झोपड़ी में लेटे थे. तभी छप्पर से सांप गिरा और उनके दायें हाथ में डस लिया. सांप के काटने पर रामभजन ने जोर से हाथ को झटका. इसके बाद सांप झोपड़ी के गेट पर फन फैला कर बैठ गया.
बताया जा रहा है कि डसने के बाद 30 मिनट तक सांप बैठा रहा. उसके हटने के बाद रामभजन घर गए. उन्होंने परिवार के लोगों को बताया. परिजनों आनन-फानन उन्हें लेकर फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.