.
सूरजपुर/भैयाथान :- विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जूर के किसान हरिनारायण द्वारा समिति केंद्र सहित कलेक्टर , एसडीएम , तहसीलदार को आवेदन देने के उपरांत उनके समस्या का कोई समाधान नहीं होने पर गुस्साए किसान ने घर से टैक्टर और पिकअप में धान भरकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा जहां किसान के साथ भाजपा नेता सुनील साहू व तहसीलदार और थाना प्रभारी के बीच तिखी नोकझोंक के पश्चात एसडीएम ने मोर्चा संभाला और दो दिवस के भीतर तकनीकी खराबी को दूर करने की बात कहकर किसान को घर भेजने में सफल रहे प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम कार्यालय के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा उस समय देखने को मिली जब एक किसान हरिनारायण एक ट्रैक्टर व पिकअप में धान लेकर कार्यालय परिसर के अंदर आ पहुंचा और साहब मेरा धान आप ही खरीद लो ट्रैक्टर का किस्त पटाना है।परिसर में ट्रैक्टर घुसा देख आसपास के लोग भी कौतूहल बस जुटने लगे मौके की नजाकत को भापते हुए तहसीलदार ओ पी सिंह ने पुलिस व्यवस्था बुलाई थाना प्रभारी बसंत खलखो के पहुंचते ही वे किसान पर बरस पड़े और ट्रैक्टर बाहर निकालने के लिए धमकाने लगे । मौके पर उपस्थित किसान नेता सुनील साहू ने थाना प्रभारी को जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा अगर गलत है तो किसान सहित हमे भी जेल पहुंचा दीजिए।किसान अपनी समस्या सुनाते सुनाते थक जाए तो आखिर क्या करे और कहां जाए अगर समिति धान न खरीदे और गलती से रकबा समर्पण कर दिया गया हो तो इसमें भला किसान की क्या कसूर है।
थानेदार के बिगड़े बोल : – देश में चौथे नंबर में जानने वाला थाना झिलमिली के प्रभारी बसंत खलखो को जैसे ही पता चला कि किसान टैक्टर व पिकप में धान लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा है वैसे ही थानेदार बरस पड़े और ट्रैक्टर को हटाने हेतु धमकाने लगे। हालांकि थानेदार का विवादों से पुराना नाता रहा है। ये वहीं थाना प्रभारी हैं जो बिते वर्ष लॉक डाउन के दौरान एक ग्रामीण पर जमकर लाठियां बरसाए थे जिस पर तत्कालीन एसपी ने उन्हे लाइन हाजिर कर दिया था हालांकि आज के इस व्यवहार की शिकायत एसपी राजेश अग्रवाल से भी की गई जिस पर उन्होंने ग्रामीणों से अच्छे व्यवहार करने की नसीहत देने की बात कही है।
एसडीएम ने संभाला मोर्चा :- कार्यालय के बाहर हो हल्ला के बीच अंततः एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत बाहर आए और किसान के समर्पण हुए रकबे को एनआईसी रायपुर से दो दिवस में सुधारने पश्चात समिति में धान खरीदी अवश्य होने की बात कहकर किसान को घर भेजा। इस दौरान शांतनु गोयल,लालचंद्र शर्मा,अमन प्रताप सिंह,संदीप दुबे, सुनील साहू, परमेश्वर यादव , रामाशंकर,राजेंद्र साहू सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे ।
कौशल प्रजापति ब्यूरो सूरजपुर